तीर्थ नगरी पुष्कर और अजमेर में मूसलाधार बरसात, कई तालाब लबालब

WhatsApp Channel Join Now
तीर्थ नगरी पुष्कर और अजमेर में मूसलाधार बरसात, कई तालाब लबालब


तीर्थ नगरी पुष्कर और अजमेर में मूसलाधार बरसात, कई तालाब लबालब


-जिला प्रशासन ने अतिवृष्टि के दृष्टिगत आज व कल स्कूलों में किया छुट्टी ऐलान

अजमेर, 5 अगस्त (हि.स.)। सम्पूर्ण अजमेर व आस पास के नवीन जिले केकड़ी, ब्यावर सहित तीर्थ नगरी पुष्कर में रात्रि से हो रही लगातार बरसात से धरती तरबतर हो गई है। समूचे जिलों के अनेक तालाब, नाड़ी, पोखर, एनिकट पानी से लबालब हैं। कई में तो चादर चलने लगी है तो कई की दीवार टूटने का अंदेशा है। अजमेर में सुबह से प्रमुख सर्राफा बाजार सहित बहुत से बाजार पानी के तेज बहाव के चलते खुले ही नहीं। अनेक गांवों की सम्पर्क सड़कें पानी के तेज बहाव व अधिक बरसात के चलते टूट गई हैं और गांवों को आवागमन बाधित हो गया है। ग्राम गुढ़ा खर्द में अमरपुरा के रास्ते पर एनीकट टूटा जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। दौराई गांव की सम्पर्क सड़क पानी में डूब गई। तीर्थ राज पुष्कर सरोवर में पानी की आवक तेज हो गई है। अजमेर को चारों ओर से घेरे नाग पहाड़ पर झरने अपने पूरे वेग से बह निकले हैं। पवित्र सरोवर एक बार फिर लबालब हो गया तथा लगातार पानी की आवक हो रही है। अजमेर के आनासागर, फायसागर सहित छोटे-बड़े तालाबों में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है।

अजमेर जिला प्रशासन की ओर से कलक्टर डॉ भारती दीक्षित स्वयं शहर में पानी से घिरे बाजार, कॉलोनियों,बस्तियों का जायजा लेने निकल पड़ी है। कलक्टर ने अजमेर जिले में सभी स्कूलों में साेमवार और मंगलवार काे छुट्टी का ऐलान कर दिया है। आपदा और आपात हालात से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विद्युत विभाग और अन्य आपदा प्रबंधन टीम सतर्क हैं।

अजमेर, किशनगढ़, पुष्कर, नसीराबाद, केकड़ी, ब्यावर, टोंक आदि में रात्रि से ही रुक रुक कर कभी तेज मूसलाधार तो कभी सीधी मोटी बौछार के साथ बरसात हो रही है। सुबह तो हालात यह रहे कि लोग अपने काम पर जाने के लिए घरों से बाहर निकलने की स्थिति में नजर नहीं आए। गलियों में बाजारों में घुटने तक पानी भरा था। लोगों के व्हाट्सएप पर एक दूसरे को सूचना भेजी जा रही थी। सम्पर्क सड़कों के टूटने, तालाबों के पानी से लबालब भर जाने, कही दीवार ढहने तो कहीं, बाड़ों में पानी भरने के कारण मवेशियों के परेशानी में पड़ जाने की सूचनाएं तेजी से साझा होने लगी।

अनेक निचली बस्तियों में पानी भरने घरों में लोगों के पानी में घिरने की स्थिति होने लगी।

तीर्थराज पुष्कर के माली मोहल्ले में घरों में पानी भर गया, नरसिंह घाट के आसपास की दुकानों में भी पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । रात्रि से हो रही तेज बरसात से पवित्र सरोवर में पानी की आवक होने से इस बार सरोवर लबालब हो गया है तो वही नागपहाड़ से झरने चलने लग गए है । सरोवर में पानी की आवक को देखने के लिए बड़ी पुलिया में लोगों की भीड़ लगने लगी है। परिक्रमा मार्ग, सावित्री मार्ग, पुराने रंग जी के मंदिर, माली मोहल्ला, नरसिंह घाट, वराह घाट चौक सहित कई इलाकों में पानी भर गया यही नहीं दुकानों में और घरों में पानी भर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ,

किशनगढ़ उपखंड क्षेत्र में कई जगह बिगड़े हालात

अजमेर के निकटवर्ती किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में झमाझम बरसात से कई जगह हालात बिगड़ गए हैं। निचली बस्तियां में जलभराव की स्थिति बन गई है। सड़कें जलमग्न हो गई हैं। मार्बल सिटी के गुंदोलाव झील की चादर चलने लगी है। यहां का मनमोहक नजारा देखने लाेग पहुंचने लगे हैं। काशीर ग्राम पंचायत क्षेत्र के श्रीरामपुर लापड़ा गांव में भारी बारिश के कारण दीवार गिरने की सूचना हैं, जिससे महिला व गाय की मौत होने की सूचना है।

विधायक विकास चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर किया ट्वीट कर जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा मुहिया करवाकर राहत प्रदान करने को कहा है।

भारी बारिश के चलते काशीर गांव क्षेत्र में बाढ़ के हालात बनते जा रहे है। क्षेत्र में अत्यधिक बरसात के कारण हुए हालात पर जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी अंराई से से विधायक विकास चौधरी ने फोन पर बात की मौके पर एनडीआरएफ टीम को भेजने व आमजन को इस आपदा के कारण जान माल से बचाए जाने के प्रयास तेजी से करने के लिए कहा। विधायक विकास चौधरी ने ट्वीट कर आमजन से की सावधानी बरतने व तेज बहाव पर आते नालों तालाब व सीवरेज से बचकर चलने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जरा सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। विधायक चौधरी ने सरकार एवं प्रशासन से भी आपदा प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाए जाने को कहा ताकि प्रदेश के नागरिकों को मुसीबत का सामना ना करना पड़े।

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story