बांसवाड़ा-कोटा और बूंदी में भारी बारिश, बांसवाड़ा में छह इंच बरसात
-मकान में दौड़ा करंट, मां-बेटी की मौत, जयपुर सहित कई शहरों में बारिश
जयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में अब मानसून रंगत में आने लगा है। गुरुवार को जयपुर सहित प्रदेश के एक दर्जन से अधिक शहरों में बारिश हुई। गुरुवार को सात शहरों में भारी बारिश दर्ज की गई। कोटा के रामगंज मंडी में एक मकान पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। मकान में करंट फैलने से मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं कोटा अस्पताल के पास निर्माणाधीन मकान की दीवार तेज बारिश से गिर गई। सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के केशरपुरा में 152 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसके अलावा सज्जनगढ़ में 111, दानपुर में 75 और सलोपट में 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज गई। भारी बारिश के चलते बांसवाड़ा सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी भर गया, वहीं निचली बस्तियों में पानी भरने गया। प्रशासन ने बचाव राहत कार्य शुरू कर दिया है।
जलसंसाधन विभाग के अनुसार बांसवाड़ा के अलावा बूंदी के नैनवा में 119, भीलवाड़ा के बिजौलिया में 74, कोटा के कनवास में 129, लाड़पुरा में 79, सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा में 96, टोंक के अलीगढ़ में 69 और उनियारा में 97 मिमी बारिश दर्ज गई। इसके अलावा सीकर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, करौली और जयपुर में बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, जयपुर से होकर गुजर रही है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिनों में वर्षा की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। गुरुवार को बीकानेर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 39.2 और न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया गया।
जयपुर में एक इंच बारिश
जयपुर में सुबह से ही बादल छाने के साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। दोपहर बाद काले घने बादलों ने डेरा डाला और हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश दर्ज की गई। जयपुर में 25.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा कोटखावदा में 42 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। दिनभर बादल छाए रहने से जयपुर के दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 32.9 और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री दर्ज किया। जयपुर के दिन के तापमान 0.7 और रात के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। दिनभर मौसम सुहाना होने के चलते चाट-पकौड़ों दुकानों पर भीड़ नजर आई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।