कोहरे के आगोश में पर्यटन नगरी जैसलमेर
जैसलमेर, 22 दिसंबर (हि.स.)। पर्यटन नगरी जैसलमेर में सोमवार सुबह से घना कोहरा और धुंध छाई रही, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। कोहरे की चादर में लिपटी ऐतिहासिक पर्यटन नगरी का नज़ारा भले ही मनमोहक रहा, लेकिन दृश्यता कम होने से आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं, जैसलमेर भ्रमण पर आए देशी-विदेशी पर्यटकों ने इस मौसम का भरपूर आनंद लिया।
कोहरे में लिपटी स्वर्ण नगरी को देखकर पर्यटक खासे उत्साहित नजर आए और उन्होंने इस मनमोहक दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर यादगार बना लिया। सुबह के समय सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। हाईवे व मुख्य मार्गों पर दृश्यता काफी कम रही, जिससे वाहन चालकों को धीमी गति से सफर करना पड़ा। कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, कार्यालय जाने वाले कर्मचारियों और यात्रियों को भी दिक्कतें हुईं। कई स्थानों पर वाहन चालकों ने एहतियातन हेडलाइट और फॉग लाइट का सहारा लिया। मौसम में आई ठंडक के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बढ़ती ठंड से लोगों ने गर्म कपड़े पहनने के साथ अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में सुबह के समय कोहरा बने रहने की संभावना है।
प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान सावधानी बरतें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें तथा अनावश्यक यात्रा से बचें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

