हीट-वेव मैनजमेंट हो सर्वोच्च प्राथमिकता-प्रभारी सचिव नवीन जैन
बीकानेर, 28 मई (हि.स.)। जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन ने कहा कि भीषण गर्मी के प्रकोप के मद्देनजर जिले में आमजन को पानी, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने को लेकर सभी संबंधित विभाग अतिरिक्त तत्परता दिखाएं।
प्रभारी सचिव मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति सभागार में बैठक ली। इस दौरान श्री जैन ने व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और कहा कि पूरी बारिकी से पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाए। फील्ड अधिकारी नियमित रूप से अपडेट लेकर समय पर आवश्यक इंतजाम करवाना सुनिश्चित करें। छोटी से छोटी सूचना पर एक्शन सुनिश्चित हो, यदि किसी समस्या के समाधान हेतु उच्च स्तर पर सहयोग आवश्यक है तो उच्चाधिकारियों को अवगत करवाएं। पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने की स्थिति में टैंकर के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाए। प्राइवेट टैंकर्स के जल परिवहन के लिए निर्धारित से अधिक राशि नहीं वसूले, इसकी मॉनिटरिंग हो। गांवों में पशुओं के लिए छाया, पानी की व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी अन्य विभागों से समन्वय करें।
इससे पहले जैन ने कीतासर में गौशाला का औचक निरीक्षण किया। यहां पेयजल, छाया सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला में जल संग्रहण के लिए टैंक बनवाने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए। जिला प्रभारी सचिव ने कीतासर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां तापघात-लू के मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए डेडीकेटेड वार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यहां ओआरएस और आईस बैग सहित आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहें। वार्ड में पर्दे आदि लगवाकर मरीजों का राहत दी जाए। हीटवेव से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी के बारे में आमजन में जागरूकता के लिए चिकित्सा अधिकारियों को आईईसी के निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने श्रीडूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय स्थित उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। बीसीएमओ और अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी से हीववेव प्रबंधन के सम्बंध में फीडबैक लिया और आईईसी गतिविधियों के माध्यम से आमजन को हीट स्ट्रॉक आदि का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन इसे गंभीरता से लें।
इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखें।उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम 24 घंटे सुचारू रूप से कार्यरत रहे, आवश्यकता पड़ने पर तुरंत एम्बुलेेस भिजवाएं। जैन ने समन्दसर में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा बनाए गए ओवरहैड टेंक का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ उमा मित्तल, तहसीलदार राजवीर सिंह, विकास अधिकारी मनोज धायल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहे।
आयोजना और सांख्यिकी विभाग के शासन सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन की अध्यक्षता में बुधवार प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को पूर्ण तैयारी और अद्यतन सूचना के साथ समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।