सूर्यदेव ने बरसाए शोले..थार भट्टी की तरह तपने लगा

सूर्यदेव ने बरसाए शोले..थार भट्टी की तरह तपने लगा
WhatsApp Channel Join Now
सूर्यदेव ने बरसाए शोले..थार भट्टी की तरह तपने लगा


जोधपुर, 16 मई (हि.स.)। प्रदेश सहित मारवाड़ में भीषण गर्मी का दौर जारी है। गुरुवार को मारवाड़ भट्टी की तरह तपने लग गया। सुुबह से ही सूर्यदेव ने आग उगलनी शुरू कर दी। गर्म हवा के थपेड़े चलने लगे है ऐसे में लू चलने के आसार प्रबल हो गए है। शहर की सडक़ें चौराहे सूने हो गए है। दोपहर बारह बजे तक सडक़ों पर लोगों की रौनकी फीकीं पड़ गई। जोधपुर शहर में सुबह से ही भीषण गर्मी और उमस की मार झेलनी पड़ी। तापमान 43 डिग्री को पार कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश सहित मारवाड़ में लू चलने की संभावना है और पारा 45-47 डिग्री पार जा सकता है।

जोधपुर संभाग में आज तेज गर्मी ने आमजन जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। भीषण गर्मी और उमस का दौर सुबह से ही देखने को मिल गया। मारवाड़ भट्टी की तरह तपने लगा है। सूर्यदेव आसमां से शोले बरसा रहे है। गर्मी में अब कूलर पंखें बेजान साबित हो गए है। कूलरों में भरा पानी बार बार सूखने से गृहणियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

भीषण गर्मी की मार झेल रहे सूर्यनगरी के लोग पानी को भी तरस रहे है। कई जगहों पर पेयजल संकट गहरा गया है। लोग पानी की मांग को लेकर सडक़ों पर उतर आए है। शहर में रोज कहीं ना कहीं पानी को लेकर प्रदर्शन भी हो रहा है। मगर जलदाय विभाग पानी की समस्या को दूर नहीं कर पा रहा है। मारवाड़ में आगामी दो तीन दिनों में तापमान 45-47 डिग्री जाने के साथ लू चलने की आशंका प्रबल हो रखी है।

इधर शहर के माता का थान स्थित अमृत नगर में बालकनी में काम रही युवती को चक्कर आने से वह गिर गई। घायल होने पर परिजन ने उसे अस्पताल लेकर गए। मगर उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। अमृत नगर माता का थान क्षेत्र में रहने वाली 20 साल की भावना पुत्र बाबूलाल 12 मई को अपने घर की बालकनी में काम रही थी। तब संभवत: गर्मी के चलते उसे अचानक से चक्क र आया और वह गिर गई। जिस पर परिजन उसे अस्पताल लेकर गए। मगर अब उसकी मौत हो गई। पिता ने हालांकि माता का थान थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story