चिकित्सा व प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

WhatsApp Channel Join Now
चिकित्सा व प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण


बीकानेर, 14 जुलाई (हि.स.)। चिकित्सा मंत्री और बीकानेर के जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत रविवार को बीकानेर में गंगा थियेटर के पास स्थित पार्क में पौधा लगाया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाई जा रही इस मुहिम के तहत देशभर में पौधारोपण किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने कहा कि सभी पौधों की देखभाल सुनिश्चित की जाए। इस दौरान खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story