लू-तापघात को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

लू-तापघात को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
WhatsApp Channel Join Now
लू-तापघात को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर


बीकानेर, 7 मई (हि.स.)। गर्मी के तीखे तेवर और सूखे मौसम में लू-तापघात होने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी शहरी व ग्रामीण अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है।

कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सूखे मौसम में लू-तापघात होने की आशंका बढ़ गई है इसलिए विभाग को इससे प्रभावितों को तुरंत राहत देने हेतु पूर्व तैयारियों के निर्देश जारी किए गए हैं। चिकित्सक सहित सभी स्टाफ को मुख्यालय पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहने तथा लू ताप घात के मरीज आने पर प्रोटोकॉल अनुसार तत्काल जीवन रक्षक उपचार शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने इस क्रम में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व आशा सहयोगिनियों के माध्यम से आमजन में जागरूकता लाने व बचाव के साथ-साथ प्राथमिक उपचार सिखाने पर जोर दिया।

उन्होंने सभी अस्पतालों में लू-तापघात के रोगियों हेतु कुछ बैड आरक्षित रखते हुए वहां छाया, कूलर व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में ओर.आर.एस., ड्रिपसेट, फ्लूड एवं आवश्यक दवाईयां रखने के निर्देश दिए हैं। जिला स्तर से शहरी क्षेत्र में लू से बचाव की जानकारी युक्त होर्डिंग लगवाए गए हैं जबकि सभी चिकित्सा संस्थानों को अपने स्तर पर बैनर बनवाकर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता ने सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रचार-प्रसार के माध्यम से जनसाधारण को लू-तापघात से बचाव एवं उपचार के लिए जानकारी अपने स्तर से समय-समय पर प्रसारित करावें। लू ताप घात के रोगियों की दैनिक सूचना आईएचआईपी पोर्टल पर दैनिक रूप से अपलोड करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story