शीतलहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में उपचार व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश
जयपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। शीत ऋतु में तापमान में गिरावट और शीतलहर के चलते मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसे देखते हुए जिले के सभी अस्पतालों में शीतलहर से प्रभावित मरीजों के उपचार को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सीएमएचओ प्रथम डॉ. रवि शेखावत एवं सीएमएचओ द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि शीतलहर से बचाव तथा शीतलहर से ग्रसित रोगियों के समुचित उपचार के लिए आवश्यक दवाइयों, चिकित्सा संसाधनों एवं भंडार की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सभी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने आमजन को सलाह दी कि सर्दियों के कपड़े पर्याप्त मात्रा में रखें तथा कपड़ों की कई परतें पहनना लाभदायक होता है। बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्तियों को शीतलहर के दौरान यथासंभव घर के भीतर ही रहने और ठंडी हवा के संपर्क से बचने के लिए अनावश्यक यात्रा से परहेज करने की सलाह दी गई है। शरीर को सूखा रखना आवश्यक है, यदि कपड़े गीले हो जाएं तो उन्हें तुरंत बदलें, जिससे शरीर की उष्मा बनी रहे।
सीएमएचओ ने बताया कि मौसम की ताजा जानकारी के लिए रेडियो, टेलीविजन और समाचार पत्रों के माध्यम से अपडेट लेते रहें तथा नियमित रूप से गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। बच्चों और बुजुर्गों की विशेष देखभाल आवश्यक है। हाइपोथर्मिया की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति को तुरंत गर्म स्थान पर ले जाएं और सूखे कंबल, कपड़े, तौलिये या चादरों से शरीर को गर्म रखें। शरीर का तापमान बढ़ाने के लिए गर्म पेय दें, लेकिन मादक पेय पदार्थ न दें। साथ ही, शीघ्रातिशीघ्र व्यक्ति को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उचित चिकित्सा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

