दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, दो की मौत

दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, दो की मौत
WhatsApp Channel Join Now
दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत, दो की मौत


प्रतापगढ़, 21 मार्च (हि.स.)। सुहागपुरा थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 56 पर परीक्षा देने आ रहे कॉलेज स्टूडेंट की बाइक की सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दो युवक कई फीट दूर उछलकर जा गिरे। हादसे में एक स्टूडेंट समेत दो की मौत हो गई। वहीं दो स्टूडेंट गंभीर हालत में भर्ती है।

जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन कॉलेज स्टूडेंट नरेश (21) पुत्र फनी लाल मीणा निवासी खिलाड़िय काली घाटी, राकेश (19) पुत्र करण मीणा निवासी पृथ्वीपुरा, विकास (21) पुत्र प्रभु लाल यादव निवासी बिलादीया सवार थे। जो प्रतापगढ़ से सुहागपुर की तरफ जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर लालू राम (36) पुत्र प्रभुलाल बंजारा निवासी शामगढ़ सुवासरा (झालावाड़) सामने से आ रहा था। इस दौरान छायन गांव के पास दोनों बाइकों में जोरदार आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। सड़क पर जा रहे राहगीरों ने घायलों 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां स्टूडेंट विकास (35) को मृत घोषित कर दिया। वहीं लालू राम (36) की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो घायल स्टूडेंट्स की हालत गंभीर बताई जा रही है। खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि अचानक तेज धमाके की आवाज आई, जिसको सुन खेतों से दौड़े तो देखा दो बाइकों की टक्कर हुई। दो युवक करीब 18 फीट दूर उछलकर गिरे थे। दोनों बाइकों को से युवक इधर-उधर हवा में उछलकर गिरते हुए नजर आए। एक बाइक पर सवार तीन युवक कॉलेज स्टूडेंट बताई जा रहे हैं। जिनके गले में आईडी कार्ड लटके हुए थे। जानकारी के अनुसार में प्रतापगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा देने के लिए आ रहे थे, इस दौरान हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार लालू राम फेरी लगाकर कंबल बेचने का कार्य करता है। दूसरी बाइक पर सवार तीनों युवक नरेश, राकेश, विकास कॉलेज के छात्र है। तीनों के परिवार के सदस्य खेती-बाड़ी कर घर परिवार का गुजर बसर करते है। परिजनों ने बताया कि विकास बीकॉम सेकंड ईयर का एग्जाम देने प्रतापगढ़ से जा रहा था। उसका लास्ट पेपर और बाकी था। विकास (21) के पिता प्रभु लाल यादव की दो साल पहले मौत हो गई थी। एक छोटी बहन है। विकास की शादी 1 साल पहले बकतोड़ गांव में हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story