हेड कांस्टेबल आत्महत्या प्रकरण की एसआईटी करेगी जांचः प्रेमचंद बैरवा
जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बाबूलाल बैरवा हेड कांस्टेबल का आत्महत्या प्रकरण एक अत्यंत दु:खद घटना है। इसकी त्वरित जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस प्रकरण में विधायक लालाराम, राम अवतार, राधे श्याम, विक्रम बंशीवाल आदि तथा जयपुर पुलिस आयुक्त एवं अन्य पुलिस अधिकारियों ने पूरी संवेदनशीलता के साथ दिवंगत के परिजनों के साथ वार्ता की है। इस प्रकरण में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जाएगा। दिवंगत बैरवा के पुत्र को शीघ्र ही राजकीय सेवा में अनुकंपा नियुक्ति और पुत्री को जयपुर में संविदा पर नियुक्ति दी जाएगी। मृतक की 23 वर्षीय पुत्री को पुलिस परिवार द्वारा गोद लिया जाएगा और शिक्षा से लेकर विवाह तक की जिम्मेदारी पुलिस विभाग द्वारा वहन की जाएगी।
डॉ. बैरवा ने बताया कि पुलिस विभाग की तरफ से स्वैच्छिक आर्थिक सहयोग की प्रक्रिया भी एक माह में पूरी कर ली जाएगी। दिवंगत हेड कांस्टेबल के सेवा परिलाभ के 55 लाख रुपये एवं पेंशन की प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार ने पार्थिव शरीर का पंचनामा पोस्टमार्टम और दाह संस्कार किए जाने के बाबत सहमति प्रकट की है और मंगलवार को ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / पवन कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।