हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या प्रकरण: सरकार की तरफ से एसआईटी गठित

WhatsApp Channel Join Now
हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या प्रकरण: सरकार की तरफ से एसआईटी गठित


हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या प्रकरण: सरकार की तरफ से एसआईटी गठित


जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान पुलिस ने राज्य सरकार के आदेश पर हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा आत्महत्या की मामले की जांच के लिए ने एसआईटी (विशेष जांच दल) गठन किया है। इस एसआईटी में एडीजी क्राइम सहित सात आईजी शामिल है। यह आदेश पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने जारी किए है।

पुलिस महानिदेशक राजस्थान यूआर साहू ने बताया कि भांकरोटा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल बाबूलाल बैरवा के आत्महत्या के मामले में जांच के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) गठन किया है। इस एसआईटी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर इसमें पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रफुल कुमार, प्रहलाद सिंह कृष्णिया,सोहेल राजा,सीमा भारती, अशोक कुमार, पुरूषोतम, विनोद कुमार को शामिल किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story