हरियाणा के सीएम सैनी व यूपी डिप्टी सीएम मौर्य 11 को आएंगे बीकानेर
बीकानेर, 5 अप्रैल (हि.स.)। महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।
संस्था के अध्यक्ष गोपाल गहलोत ने बताया भारत के अग्रणी समाज सुधारकों, शिक्षकों और विचारकों में से एक, महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती इस बार महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान द्वारा 11 अप्रैल सांय 6 बजे माणक गेस्ट हाऊस नोखा रोड में मनाई जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को वृंदावन होटल में संरक्षक शशि शर्मा, उपाध्यक्ष बाबूलाल गहलोत की उपस्थिति में आज बैठक की गई। जिसमें इस कार्यक्रम को किस तरह भव्य और ऐतिहासिक बनाया जा सके इसको लेकर चर्चा हुई और अलग-अलग कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारी दी गई।
गहलोत ने कहा कि मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, अविनाश गहलोत, विशिष्ठ अतिथि विधायक सिद्धि कुमारी, विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, जेठानंद व्यास, अंशुमान सिंह भाटी, पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित उपस्थित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।