नववर्ष पर लगा शुभ संदेशों को अंबार : लोगों ने छाया उत्साह, वाहनों को भी रंग-बिरंगे फूलों व गुब्बारों से सजाया
जोधपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। शहर में नए साल के आगमन को लेकर गुरूवार को उल्लास सा माहौल रहा। नववर्ष पर गुरुवार को शहर में एक दूसरे को दिनभर बधाई देने का दौर चला। मंदिरों में खास पूजा अर्चना की गई। अधिकांश लोगों ने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से नए साल की बधाई दी गई। कई वाहन चालकों ने अपने वाहनों को रंग-बिरंगें फूलों और गुब्बारों से सजाकर नए साल की खुशियों का इजहार किया।
नए साल पर बधाई देने के लिए सोशल मीडिया हावी रहा। इससे पहले लोगों ने नए साल की पूर्व संध्या पर रात को घरों में केक काटे और व्यंजन बनाकर स्वागत किया। होटलों व रेस्टोरेंटों में हुए नव वर्ष के कार्यक्रमों में भी जोरदार उल्लास देखा गया। रात 12 बजते ही लोगों ने पटाखें छोडक़र गर्मजोशी के साथ नए साल का स्वागत किया। वहीं सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं को दौर चला जोकि आज दिनभर चलता रहा। नववर्ष की सुबह होते ही लोगों के मोबाइल और बेसिक फोनों की घंटियां बजने लग गई। लोगों ने अपने रिश्तेदारों, परिचितों और मित्रों को नए साल की मुबारकबाद दी। शहर में आज चारों ओर हैप्पी न्यू ईयर और नया साल मुबारक हो की स्वरलहरियां सुनाई दे रही थी। नए साल के जश्न के फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड़ करते रहे। यह सिलसिला दिन भर जारी रहा। इधर शहर में हर वर्ष की भांति इस बार भी कई टैक्सी व सिटी बस चालकों ने अपने वाहनों को सजाया। फूल मालाओं से सजाकर यात्रियों की आवभगत की।
नववर्ष आगमन से पहले ही कमिश्नरेट पुलिस सख्त हो गई थी। शराब नहीं, दूध पीकर करें नववर्ष का स्वागत, इसी उद्देश्य के साथ पुलिस ने भामाशाहों के सहयोग से आमजन को दूध पिलाकर नववर्ष का स्वागत करवाया। शहर के प्रमुख जालोरी गेट चौराहे पर आमजन को दूध पिलाया और शराब का सेवन नहीं करने की अपील की। शहर के हर चौराहे और सडक़ पर पुलिसकर्मियों का जाब्ता तैनात नजर आया। खुद पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश इसकी मॉनिटरिंग करते रहे। दोनों जिलों (पूर्व-पश्चिम) की थाना पुलिस ने अलग-अलग पिकेट्स बनाए। हर थाना इलाके में ब्रेथ एनालाइजर से जांचा गया। कई वाहन चालक शराब पिए हुए मिले, जिनकी गाडिय़ां जब्त कर पैदल रवाना किया गया।
नववर्ष पर कई लोग मन्दिरों में दर्शन करने गए। नए साल पर शहर के प्रमुख मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए। भीतरी शहर जूनी धान मंडी स्थित गंगश्यामजी मंदिर में नए साल के उपलक्ष्य में ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार किया गया। नियमित की जाने वाली पूजा के अलावा ठाकुरजी का पुष्प शृंगार का पौशाक पहनाई गई। रातानाडा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में गजानन्द का विशेष शृंगार किया गया। इस अवसर पर गणेश का अभिषेक, पूजन, ऋतु पुष्पों से शृंगार कर पौशाक पहनाई गई। रातानाडा स्थित कृष्ण मंदिर में नए साल के अवसर पर ठाकुरजी का शृंगार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

