उदयपुर से जोधपुर पहुंची 21 फीट की 151 किलो हनुमानजी की गदा : 17 तक जोधपुर भ्रमण पर, लोगों ने लिए दर्शन लाभ

WhatsApp Channel Join Now
उदयपुर से जोधपुर पहुंची 21 फीट की 151 किलो हनुमानजी की गदा : 17 तक जोधपुर भ्रमण पर, लोगों ने लिए दर्शन लाभ


जोधपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। उदयपुर जिले में एयरपोर्ट के नजदीक हनुमान धाम का काम जोरों पर चल रहा है। यहां धाम पर 21 फीट की 151 किलो वजनी गदा को हनुमानजी के साथ स्थापित किया जाएगा। इस गदा का चार साल तक देशभर में भ्रमण कराया जा रहा है। ताकि हर कोई इसका दर्शन लाभ ले सकें। यह गदा आज जोधपुर पहुंची और शहर वासियों ने इस गदा के दर्शन लाभ उठाए। 17 अगस्त तक यह जोधपुर शहर में रहेगी। पिछले दस महिनों से यह गदा कई शहरों में लोगों को दर्शन लाभ करा चुकी है।

गदा के साथ जोधपुर पहुंचे दल ने बताया कि उदयपुर में 11 मुखी 84 फीट की हनुमानजी की प्रतिमा लगाई जा रही है। एयरपोर्ट के नजदीक हनुमान धाम पर इसका कार्य चल रहा है। यहां पर 21 फीट की अष्ट धातु निर्मित गदा स्थापित की जाएगी। यह गदा पिछले दस महिनों से देश के कई भागों से होकर दर्शन लाभ करा रही है।

दल के कार्यकर्ताओं के अनुसार जोधपुर शहर में आज सावन के चौथे सोमवार पर इसे नगर भ्रमण करवाया गया है। लोगों ने इस गदा के दर्शन लाभ लेकर खुद को कृतार्थ किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story