कोटा में सूखे पेड़ के तने में मिली हनुमान प्रतिमा, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
कोटा, 7 दिसंबर (हि.स.)। कोटा के दशहरा मैदान क्षेत्र स्थित बड़ा राम द्वार के पास रविवार को एक सूखे और पुराने पेड़ के तने के अंदर से हनुमान प्रतिमा दिखाई देने के बाद इलाके में श्रद्धा और उत्सुकता का माहौल बन गया। यह खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और पूजा-अर्चना शुरू हो गई।
पूर्व वार्ड पार्षद धीरेंद्र चौधरी ने बताया कि बड़ा राम द्वार क्षेत्र में साधु-संतों का एक प्राचीन आश्रम है, जिसकी उम्र करीब 300 से 400 वर्ष बताई जा रही है। आश्रम परिसर में खड़ा एक विशाल पेड़ काफी समय से सूख चुका था और केवल उसका तना शेष रह गया था। रविवार को सफाई के दौरान जब तने के ऊपरी हिस्से को जलाया गया, तो उसमें एक आकृति उभरती हुई दिखाई दी। इसके बाद लोगों ने आग बुझाई और तने को सावधानीपूर्वक काटा गया, जिसके भीतर से लगभग साढ़े तीन से चार फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा प्रकट हुई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस, साधु-संतों के समाज और पुरातत्व विभाग को भी दे दी गई है। प्रशासन भी स्थल की निगरानी कर रहा है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

