हनुमान की अंधेरी जिंदगी में आया उजाला
जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। मोतियाबिंद के कारण अब तक मुश्किल जिंदगी जी रहे जयपुर के अजयराजपुरा गांव के निवासी हनुमान भावरिया की जिंदगी में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की संवेदनशीलता के कारण खुशियां लौट आई हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर तहसील के अजयराजपुरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं सुशासन दिवस कैम्प का निरीक्षण करने पहंुचे थे। वहां हनुमान भावरिया पुत्र घासीलाल भावरिया ने मुख्यमंत्री के समक्ष पेश होकर मोतियाबिंद के कारण आने वाली परेशानियों के बारे में बताया। इस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए अधिकारियों को तुरंत हनुमान की आंखों का ऑपरेशन कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद जयपुर के रूकमणी देवी बेनी प्रसाद राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय में गुरुवार को हनुमान का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।
मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता से हनुमान को बड़ा संबल मिला है। अब उन्हें अपने रोजमर्रा के काम-काज में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।