युवा पीढ़ी को बुरी लत से बचाने के लिए होता है सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठः राम रामरतन देवाचार्य महाराज

युवा पीढ़ी को बुरी लत से बचाने के लिए होता है सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठः राम रामरतन देवाचार्य महाराज
WhatsApp Channel Join Now
युवा पीढ़ी को बुरी लत से बचाने के लिए होता है सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठः राम रामरतन देवाचार्य महाराज


जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। युवा पीढ़ी को बुरी लत से दूर रखने के लिए नारायण धाम में श्री ब्रह्म पीठाधीश्वर महाराज राम रामरतन देवचार्य की ओर से पिछले एक साल से एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसमें महाराज देवचार्य ने कुछ नवयुवकों को अपने साथ जोड़कर एक समूह के रूप में धार्मिक कार्यों के आयोजन में लगाया है और नव युवम मंडल तैयार किया है। इस नवयुवक मंडल की ओर से पिछले एक वर्ष के प्रत्येक मंगलवार को वीर हनुमान मंदिर कालवाड स्कीम गोपालबाडी में सामूहिक हनुमान चालीसा करवाया जा रहा है। जिसका वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस वार्षिक उत्सव में जयपुर सहित अन्य जगहों के संत-महंत शामिल हुए। साथ ही वीर हनुमान मंदिर में छप्पन भोग का झांकी सहित भगवान का विशेष शृंगार किया गया। इसके अलावा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।

नारायण धाम में श्री ब्रह्म पीठाधीश्वर महाराज राम रामरतन देवाचार्य ने बताया कि आज का युवा अपने मार्ग से भटकता हुआ नजर आ रहा है। उसके मन विचलित होता रहता है और बुरी संगतों में फंस जाता हैं । युवा पीढ़ी को बुरी लत से रोकने के लिए यह विशेष मुहिम चलाई गई है। जिसमें वह बुरी लत छोड कर आस्था की तरफ अपना कदम बढ़ा सके।

नवयुवक मंडल अध्यक्ष रोहन टांक ने बताया कि उन्होने सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ की शुरूआत 23 नवंबर 2022 को नारायण धाम में पीसधीश्वर महाराज राम रामरतन देवचार्य के सानिध्य में नवयुवकों को जोड़कर प्रत्येक मंगलवार को कालवाड स्कीम गोपालबाडी जयपुर) के श्री वीर हनुमान मंदिर में सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ करवाना शुरू किया था। जिसका करीब एक साल हो गया। जिसके उपलक्ष्य में 28 नवम्बर को वार्षिक उत्सव मनाया गया।

नवयुवक मंडल के उपाध्यक्ष आदित्य झालानी ने बताया की इस कार्य की शुरूआत में तीस से चालीस नवयुवक से जुड़े थे। लेकिन अब 500 से अधिक युवा पीढ़ी सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ करने आते है। नवयुवक मंडल के कोषाध्यक्ष रितेश गुप्ता ने बताया कि इन कार्य के लिए किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। युवा वर्ग के लोग ही अपनी तरफ से सारी व्यवस्था करते है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story