35वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 शुरू : दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक
जोधपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रान्त, जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान प्रोत्साहन संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज से रामलीला मैदान (रावण का चबूतरा) में 35वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 शुरू हो गया। यह मेला चार जनवरी तक आयोजित होगा। मेले का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस बार मेले की मुख्य थीम ऑपरेशन सिंदूर रखी गई है।
ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आयोजित हो रहे इस उत्सव में आर्मी, बीएसएफ की ओर से आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है, ताकि देश की युवा पीढ़ी को देश के वैपन के संबंध में जानकारी मिल सके। वही आत्मनिर्भर भारत अभियान से युवाओं को जोडऩे के लिए कुछ उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई गई है, जिसमें मौके पर ही उत्पादों को बनाया जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आयोजित किए जा रहे इस उत्सव में भारतीय सेना के प्रमुख वेपन ब्रह्मोस और एस-400 की प्रतिकृति लगाई गई है। बता दे कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस ने जहां एस-400 ने सटीक निशाने से दुश्मनों के हर ड्रोन हमलों का करार जवाब दिया तो वही ब्रह्मोस ने दुश्मनों के सैन्य ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया। आमजन को ब्रह्मोस और एस-400 से रूबरू कराने के लिए सैन्य अधिकारियों के सहयोग से इनकी प्रतिकृति स्थापित की गई है। उत्सव में प्रतिदिन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। वहीं प्रतिदिन शाम सात से रात दस बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

