हस्तशिल्प उत्सव की हर शाम होगी सांस्कृतिक संध्या से गुलजार

हस्तशिल्प उत्सव की हर शाम होगी सांस्कृतिक संध्या से गुलजार
WhatsApp Channel Join Now
हस्तशिल्प उत्सव की हर शाम होगी सांस्कृतिक संध्या से गुलजार


जोधपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। शहर के रावण का चबूतरा मैदान में 24 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित होने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 में आम जन के आकर्षण के लिए प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेला संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि मेले से आमजन को जोडऩे और उनके मनोरंजन के लिए प्रतिदिन शाम को मेला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए अलग-अलग कलाकारों को आमंत्रित किया है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक निर्मल गहलोत ने बताया कि 24 जनवरी को कंचन जाजू एवं उनकी टीम की ओर से गणेश वंदना, घूमर एवं कालबेलिया नृत्य का कार्यक्रम होगा जिसमें लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, वहीं राम आएंगे गीत की विशेष प्रस्तुति इस कार्यक्रम का आकर्षण होगी।

25 जनवरी को अहमदाबाद के कलाकार राजेंद्र रावल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। 26 जनवरी को मध्य प्रदेश के लोकप्रिय कलाकार मनोज रिया की ओर से भगवान महादेव के भजन की विशेष प्रस्तुति की जाएगी।

मेले में 27 जनवरी को यूपी के बेहतरीन भजन गायक संजौली पांडेय की ओर से राममयी प्रस्तुति एवं गायन होगा, वही योगी भागीरथ मेहरा की ओर से हनुमान चालीसा एवं योग प्रस्तुति होगी।

29 जनवरी को तरुण सिंह सोलंकी एवं टीम की ओर से राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही इसी दिन निशा पवार एवं पार्टी की ओर से घूमर नृत्य प्रस्तुत होगा।

संयोजक अशोक बाहेती ने बताया कि 30 जनवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नंदलाल बावजी का कार्यक्रम प्रस्तुत होगा तथा उसके पश्चात देश के प्रख्यात वीर रस के ओजस्वी कवि हरिओम पंवार देश भक्ति से ओत प्रोत कविताएं और गीत प्रस्तुत करेंगे और 31 जनवरी को देशभक्ति गीतों से पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बन चुके प्रकाश माली अपनी दमदार आवाज में देशभक्ति गीतों के माध्यम से श्रोताओं में जोश भरेंगे।

वहीं 2 फरवरी को म्यूजिकल बैंड का कार्यक्रम होगा जिसमें अभिलाषा बाठिया, मानस कुंबले, नेहा हर्ष और प्रिया श्रीवास्तव अपनी प्रस्तुतियां देंगे। पंकज लोढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन आईएनआईएफडी की ओर से फैशन शो का आयोजन होगा जो पूर्णत: भारतीय संस्कृति पर आधारित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story