तीज पर जयपुर शहर में आधे दिन का अवकाश घोषित

WhatsApp Channel Join Now
तीज पर जयपुर शहर में आधे दिन का अवकाश घोषित


जयपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। राज्य सरकार ने जयपुर में तीज के अवसर पर आधे दिन का अवकाश की घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी किए है। जारी आदेश के मुताबिक जयपुर शहर के सभी सरकारी कार्यालयों में दोपहर 1.30 बजे बाद अवकाश रहेगा।

सरकार ने तीज पर निकलने वाली भव्य सवारी और मेले को देखते हुए यह निर्णय किया है। सात अगस्त को तीज के दिन जयपुर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों और शिक्षण संस्थानों में आधे दिन का अवकाश रहेगा।

उल्लेखनीय है कि जयपुर के चारदीवारी एरिया में तीज माता की सवारी निकाली जाती है। सालों पुरानी इस परम्परा को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग चारदीवारी स्थित त्रिपोलिया गेट आते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story