रूडक़ली गांव में आधा दर्जन हिरण की मौत : वन्यजीव प्रेमियों ने सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
रूडक़ली गांव में आधा दर्जन हिरण की मौत : वन्यजीव प्रेमियों ने सौंपा ज्ञापन


जोधपुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के लूणी क्षेत्र में आने वाले रूडक़ली गांव में बीते दिनों आधा दर्जन हिरणों की अप्राकृतिक कारणों से मौत हो गई। हिरणों की मौत को लेकर विश्नोई समाज के लोग व विश्नोई समाज जागृति मंच संस्था की ओर से विरोध जताया गया। मंगलवार को समाज व संस्था के लोगों ने लूणी एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी ने हिरण की मौत के मामले में अधिकारियों से स्पष्ट जांच करवाने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

विशनोई समाज जागृति मंच संस्था के संगठन मंत्री पप्पाराम धायल ने बताया कि रुडक़ली गांव में एक सप्ताह में आधा दर्जन हिरणों की अप्राकृतिक मौत होने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर वन्यजीव प्रेमियों में भारी आक्रोश है। जहां घटना घटित हो रही वह अति प्रभावशील लोगो की जमीन है। घटना की जानकारी से विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन कोई भी कार्यवाही नही की गई। इसलिए ज्ञापन सौंपकर घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाने तथा दोषी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की गई। दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर पशु प्रेमियों ने अनिश्चितकालीन धरने की भी चेतावनी दी है। ज्ञापन के दौरान अशोक विश्नोई, अनिल बिश्नोई आदि वन्यजीव प्रेमी मौजूद रहे।

खेतों में लगे जाल में फंसे थे हिरण

बताया जा रहा है पिछले हफ्ते आधा दर्ज हिरणों की रूडक़ली गांव में मौत हो गई थी। हिरणों की मौत का कारण गांव में एक जमीन पर की गई तारबंदी में लगे जाल को माना जा रहा है। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी। वन विभाग के कर्मचारी दो हिरण के शव को वहां से जांच के लिए लेकर गए थे। लेकिन इसके बाद वन विभाग की ओर से आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story