घडसाना में ओलावृष्टि-चूरू में तेज बारिश

WhatsApp Channel Join Now
घडसाना में ओलावृष्टि-चूरू में तेज बारिश


जयपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को नागौर, हनुमानगढ़, चूरू सहित कुछ अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। बुधवार को घड़साना में ओलावृष्टि हुई। वहीं चूरू में तेज बारिश के चलते बाजारों में सड़कों पर करीब एक फीट से ज्यादा पानी भर गया। इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 10 अक्टूबर से आगामी 3-4 दिन राज्य के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में भी दस अक्टूबर को आंशिक बादल छाए रहने व छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 75 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। नागौर में हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। मंगलवार को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा सरदारशहर (चूरू) में 25 मिलीमीटर दर्ज की गई। । राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जालौर में 38.8 और बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सीकर के फतेहपुर और भीलवाड़ा की रात सबसे सर्द रही। जयपुर में बुधवार को तेज धूप खिली और हल्की हवाएं चली। इससे पारे में उछाल देखने को मिला। जयपुर का अधिकतम तापमान 36.4 और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story