सीकर-श्रीगंगानगर में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले

सीकर-श्रीगंगानगर में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले
WhatsApp Channel Join Now
सीकर-श्रीगंगानगर में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले


सीकर-श्रीगंगानगर में आंधी-बारिश के साथ गिरे ओले


जयपुर, 2 जून (हि.स.)। प्रदेश में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के चलते दूसरे दिन भी आंधी-बारिश का दौर जारी है। इससे प्रदेश के अधिकांश शहरों के दिन और रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई। इससे आमजन को हीटवेव से राहत मिली है। रविवार को सीकर और श्रीगंगानगर में आंधी-बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे। श्रीगंगानगर को छोड़ दे तो बाकी शहरों का दिन का पारा 45 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के आठ शहरों का रात का पारा 30 से ऊपर दर्ज किया गया। 45.4 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 34 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। रविवार को जयपुर सहित करीब आठ शहरों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश के दौरान कई जगहों पर 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चली। तेज गर्मी से नागौर और धौलपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में गर्मी और लू से अब तक 68 लोगों की जान जा चुकी है।

मौसम विभाग के अनुसार सीकर, श्रीगंगानगर, अनुपगढ़, जयपुर, चूरू सहित अन्य शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में जयपुर के दिन के तापमान में 3 और रात के तापमान में 6 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। बीते दो सप्ताह से भीषण गर्मी की मार झेल रहे राजस्थान को बारिश से थोड़ी राहत मिली है। फलौदी के अलावा भीलवाड़ा, अलवर, कोटा, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और जालौर का रात का पारा 30 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राजगढ़, चूरू में 11 मिमी, जबकि पूर्वी राजस्थान के सीकर में 8 मिमी दर्ज की गई है। आगामी दिनों में अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होने तथा हीटवेव से राहत बने रहने की संभावना है।

जयपुर में आंधी के साथ कई स्थानों पर बारिश, 15 दिन बाद रात का पारा पहुंचा 30 डिग्री से नीचे

जयपुर में देर रात को हल्की बारिश हुई। इसके बाद जयपुर में सुबह से ही हल्के से मध्यम बादल छाए रहे। दोपहर बाद एक बार फिर घने बादल छाए और आंधी के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। लगातार दो दिन से चल रहे आंधी-बारिश के दौर से जयपुर के तापमान में गिरावट आई है। इससे आमजन को गर्मी से राहत मिली है। जयपुर के दिन के तापमान में एक डिग्री से ज्यादा तो वहीं रात के तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। 16 मई के बाद जयपुर का रात का पारा 30 डिग्री से नीचे आया है। जयपुर का अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story