जयपुर के प्रखर असावा ने गुड़गांव ओपन 2024 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

जयपुर के प्रखर असावा ने गुड़गांव ओपन 2024 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर के प्रखर असावा ने गुड़गांव ओपन 2024 में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन


जयपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। रामबाग गोल्फ क्लब, जयपुर के प्रखर असावा ने हाल ही में हरियाणा के नूंह में क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित न्यू-लॉन्चंड राष्ट्रीय गोल्फ टूर्नामेंट, गुड़गांव ओपन 2024 में अपना कौशल दिखाया। इस प्रतिस्पर्धा में प्रखर के साथ-साथ मनु गंडास, राशिद खान, अमन राज, करण प्रताप सिंह, सचिन बैसोया और उदयन माने जैसे कई शीर्ष भारतीय प्रोफेशनल्स और कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स भी शामिल हुए।

इस रोमांचक खेल में चुनौतीपूर्ण हवा की स्थिति और मुश्किल पिन पोजीशन के बीच, असावा ने अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंतिम दिन लेवल पार 72 का कार्ड खेलकर कुल 277 के स्कोर के साथ छठा स्थान हासिल किया। प्रखर ने राउंड की शुरुआत 2 बोगी के साथ की और बाद में वापसी करते हुए 3 बर्डीज और 3 बोगी के साथ लेवल पार कर लिया। सटीकता और निरंतरता के उल्लेखनीय प्रदर्शन में उन्होंने 4 दिनों की मुश्किल गोल्फिंग परिस्थितियों के दौरान -3,-3,-5 और पार का कार्ड बनाया और देश में गोल्फ के उच्चतम स्तर पर अपना नाम दर्ज कराया। यह लंबे समय से राजस्थान के किसी भी गोल्फर द्वारा किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इस टूर्नामेंट में बेंगलुरु के एम धर्मा विजेता बनकर उभरे। उन्होंने अंतिम दिन फोर-अंडर 68 के स्कोर के साथ लीडरबोर्ड पर काबिज रहे और 270 के कुल स्कोर के साथ पांच शॉट की बढ़त हासिल की। प्रखर ने राहिल गंगजी, उदयन माने, राजीव के जातिवाल, तापी घई और सचिन बैसोया के साथ छठा स्थान साझा किया।

फील्ड में प्रमुख विदेशी नामों में श्रीलंका के एन थंगाराजा और के प्रभाकरन, बांग्लादेश के जमाल हुसैन और बादल हुसैन के साथ-साथ रूकीज जिसमें पीजीटीआई क्वालीफाइंग स्कूल के विजेता चिली के मटियास डोमिंगुएज़, नेपाल के सुभाष तमांग, इटली के मिशेल ओर्टोलानी और चेकिया के स्टीफन डेनेक शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story