गुप्त नवरात्र शुरू: नौ दिन होगी दस महाविद्याओं की आराधना

गुप्त नवरात्र शुरू: नौ दिन होगी दस महाविद्याओं की आराधना
WhatsApp Channel Join Now


गुप्त नवरात्र शुरू: नौ दिन होगी दस महाविद्याओं की आराधना


जयपुर, 10 फ़रवरी (हि.स.)। माघ शुक्ल प्रतिपदा पर शनिवार को शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ शक्ति की आराधना का पर्व गुप्त नवरात्र शुरू हुआ। शिला माता, मनसा माता, रूद्र घंटेश्वरी, काली माता,वैष्णो माता सहित देवी के अन्य मंदिरों में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना कर अखंड ज्योत प्रज्जवलित की गई। इस बार गुप्त नवरात्र में पूरे नौ दिन रहेंगे। इसमें विभिन्न योग और नक्षत्रों का शुभ संयोग रहेगा।

ज्योतिषाचार्य बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि इन 9 दिनों में पांच रवि योग, दो सर्वार्थ सिद्धि, दो अमृत सिद्धि, एक त्रिपुष्कर रहेंगे। इसके अलावा धनिष्ठा नक्षत्र के साथ वरीयान योग का संयोग बन रहा है। इससे मां दुर्गा की पूजा-उपासना करने वालों को कई गुना अधिक फल प्राप्त होगा। इन दिनों में पूजा, दान-पुण्य और खरीद-फरोख्त विशेष फलदायी सिद्ध होगी। तांत्रिक साधना में रूचि रखने वाले साधकों ने घर पर घट स्थापना कर दुर्गा सप्तशती, चालीसा का पाठ किया।

उल्लेखनीय है कि सनातन धर्म में गुप्त नवरात्र का पर्व बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस दौरान मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं की गुप्त पूजा होती है। गुप्त नवरात्र 18 फरवरी तक रहेंगे। गलता गेट स्थित गीता मंदिर में गुप्त नवरात्र की विशेष आराधना प्रारंभ हुई। पं. राजकुमार चतुर्वेदी ने घट स्थापना कर दुर्गा सप्तशती के पाठ किए। बाद में महाआरती की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story