हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
जोधपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला निजी कार्यक्रम के लिए शुक्रवार जोधपुर पहुंचे। सुबह जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एयरपोर्ट पर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल और डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहान भी मौजूद रही।
हिमाचल के राज्यपाल एयरपोर्ट से अजीत कॉलोनी गए और एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अजीत कॉलोनी से राज्यपाल 98, अभयगढ़ स्कीम गए। इसके बाद दोपहर में वे जोधपुर से मां हरसिद्धी कृषि फार्म सदवाता फलोदी के लिए रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।