भारत की आर्थिक उन्नति मे सहायक है जीएसटी कानून- सांसद घनश्याम तिवाड़ी

भारत की आर्थिक उन्नति मे सहायक है जीएसटी कानून- सांसद घनश्याम तिवाड़ी
WhatsApp Channel Join Now
भारत की आर्थिक उन्नति मे सहायक है जीएसटी कानून- सांसद घनश्याम तिवाड़ी


नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को केन्द्रीय सेवा एवं वस्तु कर विधेयक 2023 के समर्थन में बोलते हुए राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि जीएसटी कानून भारत की आर्थिक उन्नति में सहायक है।

उन्होंने कहा कि इस बिल के लागू होने से पहले देश के हर नागरिक को विभिन्न प्रकार के अलग-अलग टैक्स देने पड़ते थे, जिससे भ्रष्टाचार होने के उतने ही अधिक रास्ते होते थे। इस बिल को सभी राज्य सरकारों की सहमति से लागू किए जाने के बाद अब केवल एक जीएसटी लगता है और राज्य सरकारों के हिस्से की राशि केंद्र सरकार द्वारा एकमुश्त दे दी जाती है, जिससे राज्यों की आर्थिक स्थिति को संबल मिलता है। तिवाड़ी ने कहा कि इस बिल में तत्समय कुछ कमियां रह गई थी जिनको दूर किए जाने के लिए केन्द्रीय सेवा एवं वस्तु कर विधेयक 2023 को सदन मे पेश किया गया है।

इसके साथ ही तिवाड़ी द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबंधित पूछे गए प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित प्रश्न के जवाब में मंत्री द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा 2.95 करोड़ आवास का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है, जिनमें से 2.79 करोड़ लाभार्थियों को पहली किस्त और 2.61 करोड़ लाभार्थियों को दूसरी किस्त जारी की जा चुकी है साथ ही राजस्थान मे लगभग 18 लाख आवासों को मंजूरी दी जा चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story