मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की फाइनलिस्ट के लिए ग्रूमिंग सेशंस शुरू

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की फाइनलिस्ट के लिए ग्रूमिंग सेशंस शुरू
WhatsApp Channel Join Now
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की फाइनलिस्ट के लिए ग्रूमिंग सेशंस शुरू


जयपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर के सहयोग से आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 5 की ग्रूमिंग वर्कशॉप जयपुर दिल्ली रोड़ स्थित अनंता स्पा एंड रिसोर्ट में प्रारंभ हुई।

इस चार दिवसीय ग्रूमिंग वर्कशॉप के विभिन्न सेशंस में एक्सपर्ट्स ब्यूटी पेजेंट की फाइनलिस्ट मॉडल्स को ओवरऑल पर्सनेलिटी डवलपमेंट, हैल्थ एंड फिटनेस, कोरियोग्राफी आदि की प्रेक्टिस करवा रहे हैं। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि ब्यूटी पेजेंट के टैलेंट राउंड के बाद 31 दिसंबर को फिनाले शो होगा, जिसकी विजेता मॉडल को मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम 2024 का खिताब दिए जाने के साथ ही क्राउन, शैश, ट्रॉफी, गिफ्ट हैम्पर्स एवं अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। आयोजन के मुख्य सहयोगियों अनंता रिसोर्ट जयपुर, एसकेजे ज्वैलर्स, मन्दाकनी साड़ीज, सोनी फ़ैशन स्टूडियो, सालो प्रोडक्शन, रामाज् कुर्तीज, एसजीएम आउटडोर, इंडो एडवरटाइज़िंग, रोसाडो लग्ज़री लाउंज, बोधि ट्री, विनिंग वेगा वेलनेस सेन्टर, वीनस फ़िल्म इंडिया, वैश्वी मल्टीवेंचर्स, ए इन्फिनिटी टेकओवर एवं आरके इवेंट की तरफ़ से ढेरों गिफ्ट प्रदान किये जाएंगे।

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक के अनुसार भारत को नए साल की पहली ब्यूटी क्वीन देने वाले इस अनूठे ब्यूटी पेजेंट की फाइनलिस्ट मॉडल्स का अनंता रिसोर्ट में भव्य स्वागत करने के बाद इंट्रोडक्शन सेशन एवं शैश सेरेमनी हुई, जहां अनंता रिसोर्ट के डायरेक्टर सूर्यप्रताप सिंह, सेल्स रेवेन्यू हैड गौरव मुदगल एवं टीम ने मॉडल्स का वेलकम किया। सांयकाल सभी को रिसोर्ट विजिट के बाद इवनिंग फोटो सेशन का दौर चला।

मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फिनाले शो के चीफ गेस्ट रविसूर्या ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर रवींद्र प्रताप सिंह होंगे। ब्यूटी पेजेंट के जज पैनल में मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम की पूर्व विजेता शामिल रहेंगी, जो मॉडल्स की कैटवॉक, टैलेंट, सेल्फ प्रेजेंटेशन की परख कर विजेता का चुनाव करेंगी। इस दौरान मॉडल्स की 2 फैशन सीक्वेंस होगी, जिसमें बोधि ट्री की डिजाइनर शुभा गुप्ता और मंदाकिनी साड़ीज के प्रशांत पोद्दार और एसकेजे ज्वैलर्स का ब्राइडल कलेक्शन शोकेस किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story