सैन्य सम्मान के साथ ग्रेनेडियर कमल किशोर बिजारनिया का अंतिम संस्कार
सीकर, 26 फ़रवरी (हि.स.)। ग्रेनेडियर कमल किशोर बिजारनिया का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ 23 फरवरी 2024 को उनके पैतृक स्थान पटवारिका बास, श्री माधोपुर (सीकर) में किया गया।
पैतृक स्थान पहुंचने पर आस-पास के गांवों के लोगों की भारी भीड़ उपस्थित थी, जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूलों के छात्र और एनसीसी कैडेट शामिल थे। अंतिम संस्कार के दौरान यूडीएच मंत्री, स्थानीय विधायक, कलेक्टर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और पुष्पांजलि कर्नल नरेंद्र सिंह, कमांडिंग ऑफिसर, 123 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) ग्रेनेडियर्स और अन्य अधिकारियों, जेसीओ और यूनिट के अन्य रैंकों द्वारा की गई।
ग्रेनेडियर कमल किशोर बिजारणिया पुत्र मांगीलाल बिजारणिया, मूल निवासी पटवारिका बास, श्रीमाधोपुर (सीकर) 01 अगस्त 2016 को 123 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) ग्रेनेडियर्स में नामांकित हुए थे और उन्होंने गौरव के साथ सात वर्षों से अधिक समय तक राष्ट्र की सेवा की थी। उन्होंने जयपुर, श्रीनगर और सोनमर्ग (जम्मू-कश्मीर) में सैन्य कर्तव्यों को पूरे उत्साह और समर्पण के साथ अत्यधिक पेशेवर तरीके से निभाया था। 21 फरवरी 2024 को, श्रीनगर में अपनी पोस्टिंग के दौरान, सीने में दर्द के पश्चात 92 बेस हॉस्पिटल ने उनके देहांत की सूचना दी। पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से श्रीनगर से जयपुर और सड़क मार्ग से उनके पैतृक स्थान लाया गया। श्रद्धांजलि समारोह में लोगों ने राष्ट्रीय गौरव और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।