राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप जयंती की दी बधाई

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप जयंती की दी बधाई
WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप जयंती की दी बधाई


राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महाराणा प्रताप जयंती की दी बधाई


जयपुर, 9 जून (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल ने महाराणा प्रताप जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर मातृभूमि की रक्षा और स्वतंत्रता के लिए मुगलों से सतत संघर्ष किया, पर कभी हार नहीं मानी। राज्यपाल ने महाराणा प्रताप के आदर्शों से प्रेरणा लेकर सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए कार्य करने का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की रक्षा और स्वाभिमान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। महाराणा प्रताप का व्यक्तित्व राजस्थान के साथ ही पूरे देश की आन-बान-शान का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे सभी महाराणा प्रताप के संघर्षमयी और गौरवमयी जीवन से प्रेरणा लेकर देशसेवा का संकल्प लें तथा प्रदेश के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story