नगर निगम ग्रेटर ने तीन स्थानों पर लगाई क्लॉथ वेडिंग मशीन

WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम ग्रेटर ने तीन स्थानों पर लगाई क्लॉथ वेडिंग मशीन


जयपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए तीन स्थानों पर क्लॉथ वेडिंग मशीन लगाई गई है।

निगम की आेर से दी गई जानकारी के अनुसार लालकोठी सब्जी मण्डी मैन रोड, सहकार मार्ग महेश नगर 80 फीट रोड नियर सुलभ काम्पलेक्स, जनता स्टोर मार्केट स्थानों पर सोलर चलित क्लॉथ वेडिंग मशीन को लगाया गया है। इसमें डिजिटल पैमेंट द्वारा पांच रुपये का सिक्का डालने पर इस आटोमैटिक क्लॉथ वेटिंग मशीन द्वारा आमजन थैला निकाल सकेंगे। थैले में 5 से 7 किलो तक का सामान आ सकता है। इन थैलों को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाया जाता है। यह मशीन इको फ्रेन्डली है और सोलर चलित है जिसमें 156 बैग की क्षमता है।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार मीना / Sandeep Mathur

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story