वॉटर लॉगिंग और नालों की सफाई की समस्या के समाधान की मांग

WhatsApp Channel Join Now
वॉटर लॉगिंग और नालों की सफाई की समस्या के समाधान की मांग


जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर जयपुर के नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी ने वॉटर लॉगिंग और नालों की सफाई की समस्या के समाधान की मांग को लेकर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया। अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम नगर निगम का घेराव करेंगे और निगम को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

चौधरी ने कहा कि भारी वर्षा के कारण नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र में वॉटर लॉगिंग और नालों की सफाई की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे आम जनता का जीवन त्रस्त हो गया है। हम नगर निगम आयुक्त से अनुरोध करते हैं कि वे तत्काल नालों की सफाई का काम शुरू करें और वॉटर लॉगिंग की समस्या का समाधान करें। इसके अलावा पार्कों में बिजली के खुले तारों को ठीक किया जाए और टूटे पड़े झूलों को बदला जाए। पार्कों में लाइटों की मेंटेनेंस की जाए और रात में पार्कों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो।

पार्कों की नियमित सफाई और रखरखाव के साथ जरूरतमंद पार्कों में सुधार कार्य किया जाए। नगर निगम की साधारण सभा में एक करोड़ 10 लाख का बजट दिया गया था, लेकिन अभी तक इसके काम शुरू नहीं हुए हैं। इसमें देरी की गई है और इसके कारण नागरिकों को परेशानी हो रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story