शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने महान समाज सुधारक गोपाबंधु दास को श्रद्धांजलि दी
जयपुर / पुरी, 7 मई (हि.स.)। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को ओडिशा के पुरी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान विधानसभा क्षेत्र सत्यवादी में स्थित उत्कल मणि गोपाबंधु दास मेमोरियल म्यूजियम का दौरा किया और ओडिशा के महान समाज सुधारक एवं स्वतंत्रता सेनानी श्री उत्कल मणि गोपाबंधु दास को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मंत्री ने गोपाबंधू दास के अतिप्राचीन निवास स्थल को भी देखा और उनके तत्कालीन उत्कल राज्य और आज के ओडिशा के लिए किए गए त्याग की सराहना की। इस दौरान मंत्री दिलावर ने विजीटर्स बुक मे अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा कि आपके द्वारा किए गए समाज उद्धार के कार्य आज भी हम सब के लिए प्रेरणादाई है और समाज को नई दिशा देनेवाले है।
उल्लेखनीय है कि उत्कल मणि गोपाबंधु दास ओडिशा के महान समाज सेवक,राजनेता,कवि,समाज सुधारक थे। जिनका जन्म 9 अक्टूबर 1877 मे हुआ। उन्होंने समाज उद्धार के अनेक कार्य किए। उनका निधन 17 जून 1928 को हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।