बीकानेर के खाजूवाला में द ग्रेट खली सीडब्ल्यूई लाइव फाइट : गुलशन ग्राेवर भी आएंगे
बीकानेर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। द ग्रेट खली दलीप सिंह राणा के नेतृत्व में सीडब्ल्यूई लाइव फाइट का आयोजन खाजूवाला में 9 नवम्बर काे हाेगा।
जीनोवा सोलर के राजस्थान प्रभारी यूनुस खान ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि इस इवेंट का मकसद सिर्फ रेसलिंग को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि खाजूवाला, बीकानेर, और राजस्थान को विश्व पटल पर रेखांकित करना है। साथ ही, स्थानीय खिलाड़ियों, संगीतज्ञों और अभिनय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए भी यह आयोजन महत्वपूर्ण है।
इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण द ग्रेट खली होंगे। उनके साथ, जाने-माने अभिनेता गुलशन ग्रोवर, लोकप्रिय गायक हरजीत हरमन और हरियाणवी गायक अजय हुड्डा भी शिरकत करेंगे। यह इवेंट दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। पहला संस्करण 2021 में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ था। खान ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के दौरान, जीनोवा सोलर परिवार से जुड़े सभी किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सोलर ऊर्जा का सफलतापूर्वक उपयोग कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।