सरिस्का गेट से टहला गेट और पाण्डुपोल मंदिर मार्ग पर ग्रेवल सड़क बनेगी -वन राज्य मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
सरिस्का गेट से टहला गेट और पाण्डुपोल मंदिर मार्ग पर ग्रेवल सड़क बनेगी -वन राज्य मंत्री


जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र थानागाजी के सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र स्थित सरिस्का गेट से टहला गेट और पाण्डुपोल मंदिर मार्ग पर अच्छी गुणवत्तापूर्ण ग्रेवल सड़क का निर्माण किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को सुविधापूर्ण आवागमन प्राप्त हो सकेगा।

वन राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बजट में प्रदेश के संरक्षित वन क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं और वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में सरिस्का स्थित पांडूपोल और रणथम्भौर में त्रिनेत्र गणेश जी के लिए इलेक्ट्राेनिक वाहन परिवहन सिस्टम शुरू करने की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को सुविधा के साथ प्रदूषण नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी।

इससे पहले विधायक कान्ति प्रसाद के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में वन राज्य मंत्री ने विधान सभा क्षेत्र थानागाजी के सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में स्थित पाण्डुपोल मार्ग, सरिस्का तथा टहला मार्ग संधारण के कार्यों पर विगत पांच वर्षो में व्यय राशि का विवरण सदन के पटल पर रखा।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story