ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के प्रशस्ति कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार माणकचंद का होगा सम्मान

ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के प्रशस्ति कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार माणकचंद का होगा सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के प्रशस्ति कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार माणकचंद का होगा सम्मान


जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से रविवार, 7 अप्रैल शाम पांच बजे जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलरी में प्रशस्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समारोह में पाक्षिक पत्रिका पाथेय कण के प्रबंध संपादक माणकचंद को सम्मानित किया जाएगा। माणकचंद पाथेयकण की स्थापना से ही जुडे़ रहे हैं।

माणकचंद पाथेय कण के लाखों पाठकों से उनका व्यक्तिगत जुड़ाव रहा। उनकी व्यवहार कुशलता से शीघ्र ही राजस्थान के लगभग 20 हजार गांवों तक पहुंचने लगा। एक समय तो पाथेय कण की छपने वाली प्रतियों की संख्या लगभग 2 लाख तक पहुंच गई थी। माणकचंद की प्राथमिक शिक्षा नागौर जिले में हुई और उच्च शिक्षा महाराजा कॉलेज जयपुर से पूर्ण की।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अजेय कुमार पारीक, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री से सम्मानित मूलचंद लोढ़ा और अध्यक्षता योगी रमणनाथ सांभर करेंगे।

संयोजक प्रमोद शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रशस्ति कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सिंह शेखावत, महेश शर्मा और धीरेंद्र राहुल का सम्मान किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story