दिवाली की खरीदारी करके लौट रहे दादा-दादी और पोते को थाने के सामने बेकाबू ट्रक ने कुचला
कोटा, 5 नवंबर (हि.स.)। जिले के चेचट थाने से कुछ दूरी पर रविवार को दिवाली की खरीदारी कर लौट रहे दादा-दादी और 10 साल के पोते को ट्रक ने कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में सड़क पर बिखर गए।
चेचट एसएचओ बन्नालाल चौधरी ने बताया कि थाने के पास ही स्पीड ब्रेकर है जहां हादसा हुआ। ग्रामीणों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। जहां तीनों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े थे। एसएचओ बन्नालाल चौधरी ने बताया कि मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है। जिससे मृतक की पहचान चंद्र प्रकाश (54) पुत्र कल्याण निवासी भोलू और उनकी पत्नी धापू बाई और पोता नकुल (10) के रूप में हुई है। हादसे के बाद तीनों के शव को एंबुलेंस की मदद से मोड़क सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दी गई है। एसचएओ ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है। जिसे लेकर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि दादा-दादी और पोता चेचट में खरीदारी कर वापस अपने गांव भोलू बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इस दौरान चेचट थाने के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और तीनों को रौंदता हुआ निकल गया। जिससे तीनों की मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने थाने में घटना की जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।