थार की टक्कर से सामान खरीदकर पैदल गांव लौट रही दादी-पोती की मौत
राजसमंद, 10 मई (हि.स.)। चारभुजा थाना सर्कल के रिछेड गांव में जीप की टक्कर से पैदल चल रही दादी व पोती की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दादी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पोती ने उदयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा। हादसा होते ही थार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। दोनों घर का सामान लेकर अपने घर लौट रही थीं।
पुलिस के अनुसार केसी बाई (55) पत्नी मिठुनाथ कालबेलिया व उसकी सात साल की पोती कवरी रिछेड गांव में सामान लेने के बाद वापस अपने गांव भोजेला पैदल लौट रही थीं। वहां से निकल रही तेज रफ्तार थार ने दादी व पोती को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ओर दोनों घायलों को ऑटो से चारभुजा के हॉस्पिटल पहुंचाया जहां केसी बाई को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर घायल कवरी को उदयपुर रेफर कर दिया। वहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों की मौत की खबर के बाद गांव में शोक छा गया। दुर्घटना के बाद मौके पर चारभुजा एसएचओ गोवर्धन सिंह मय जाप्ते के पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाया। पुलिस ने महिला का चारभुजा के हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम कराया जबकि पोती का पोस्टमॉर्टम उदयपुर में हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।