जर्मनी और यूके से लौटने पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत-अभिनंदनः मदन राठौड़
जयपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के युवाओं के हर हाथ को रोजगार देने के उद्देश्य से राईजिंग राजस्थान के लिए जर्मनी और यूके गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार 20 अक्टूबर को जयपुर लौट रहे हैं। विदेशी निवेशकों को राजस्थान में लाने के लिए प्रयत्नशील मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भारतीय जनता पार्टी की ओर से एयरपोर्ट पर तथा भाजपा कार्यालय पर उनका भव्य स्वागत अभिनदंन किया जाएगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से उत्साहित आमजन उनके अभिनंदन के लिए तैयार है। रविवार दोपहर 2 बजे भाजपा कार्यालय के समक्ष मुख्यमंत्री शर्मा का भव्य स्वागत किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान को सफल बनाने के लिए मुंबई, दिल्ली, दक्षिण कोरिया, जापान के बाद अब यूके और जर्मनी में जाकर निवेशकों को तैयार कर एमओयू करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। राजस्थान में अपार संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश की डबल इंजन सरकार निवेशकों को तैयार कर रही है, निवेश आएगा तो रोजगार बढ़ेगा, प्रदेश की अर्थ व्यवस्था सुधरेगी और विकसित राजस्थान का सपना साकार होगा। शनिवार को कार्यक्रम की तैयारियों का महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, मोतीलाल मीणा, कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा सहित भाजपा पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों के साथ व्यापारी वर्ग, होटल एसोसिएशन, बुद्धिजीवी वर्ग, महिला मोर्चा के साथ विभिन्न वर्गों से प्रबुद्धजन स्वागत करेंगे। भाजपा कार्यालय पर भव्य जन सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री निवेश और निवेशकों के उत्साह को लेकर संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार पर अब निवेशक भरोसा जता रहे है, ऐसे में राइजिंग राजस्थान भव्य होगा।
राठौड़ ने ग्रहण की भाजपा की सक्रिय सदस्यता
वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सदस्यता अभियान के तहत सक्रिय सदस्य बनकर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित राजनीतिक पार्टी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता के बाद सक्रिय सदस्यता अवश्य ग्रहण करें। राठौड़ ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन सदस्यता ग्रहण करवाई जा रही है। शुक्रवार तक प्रदेश में 49 लाख ऑनलाइन सदस्य तथा 20 लाख ऑफलाइन सदस्य बन चुके है और शीघ्र ही लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान से उपचुनावों में पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सभी सीटों पर जीत दर्ज कराएगी। विधानसभा चुनावों में इन 7 सीटों में से एक पर भाजपा थी, जबकि 6 कांग्रेस और अन्य के पास, लेकिन अब उपचुनावों में भाजपा का जनाधार बढेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की डबल इंजन सरकार के कार्याें के चलते आमजन भाजपा से जुड़ रहा है। ऐसे में उपचुनावों में सभी सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।