पांच दिवसीय डेकोर इंडिया शो का हुआ भव्य उद्धघाटन

पांच दिवसीय डेकोर इंडिया शो का हुआ भव्य उद्धघाटन
WhatsApp Channel Join Now
पांच दिवसीय डेकोर इंडिया शो का हुआ भव्य उद्धघाटन


जयपुर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। राजधानी जयपुर में शकुन द्वारा आयोजित राजस्थान का नंबर एक इंटीरियर और एक्सटीरियर शो का इंतजार खत्म हो गया है और शुक्रवार को पांच दिवसीय डेकोर इंडिया शो का जेईसीसी, सीतापुरा, टोंक रोड़ पर हुआ। इस शो का भव्य उद्घाटन सेलिब्रिटी इंटीरियर डिजाइनर नीलम कोठारी सोनी अपने हाथों से किया। इसके अलावा इस उद्घाटन

समारोह में सम्मानित अतिथि रवीन्द्र सिंह मोहनोत प्रबंधन सलाहकार वंडर सीमेंट, प्रवीण खंडेलवाल राष्ट्रीय महासचिव कैट, तरुण सचदेवा सहायक निदेशक एवं आवास अधिकारी, रवि जैन, तुषार सोगानी, आशीष काला, नवनीत गुप्ता, संदीप यादव, सुरेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, मुकेश कुमार शर्मा थे।

शकुन ग्रुप के एमडी गोकुल दास माहेश्वरी ने बताया की समारोह में सर्वोत्तम फर्नीचर, गृह सजावट, लाइट, मॉड्यूलर किचन, टाइल्स, स्नान फिटिंग और बहुत कुछ का प्रदर्शन हुआ। वंडर सीमेंट, कजरिया द्वारा प्रायोजित किया गया। इस समारोह में एक पोर्ट्रेट मास्टर 12 प्रो प्लस रीकॉन, 11 रियल मी एयर प्यूरीफायर, 5 ग्राम सोने का सिक्का, केके ज्वैलर्स 50-50 ग्राम के चांदी के 2 सिक्के जैसे बम्पर पुरस्कार रखे गए है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story