विराट सिंधु मेले का भव्य आयोजन: जल ज्योति पूजन के साथ शुरू हुई विशाल कलश यात्रा

विराट सिंधु मेले का भव्य आयोजन: जल ज्योति पूजन के साथ शुरू हुई विशाल कलश यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
विराट सिंधु मेले का भव्य आयोजन: जल ज्योति पूजन के साथ शुरू हुई विशाल कलश यात्रा


जयपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। मानसरोवर विराट सिंधु मेला रविवार को चेटीचंड सिंधी मेला समिति, श्री झूलेलाल फाउंडेशन और पूज्य सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में एस .एफ.एस. सामुदायिक केंद्र पर आयोजित किया गया।

मेला प्रमुख पूर्व चेयरमैन मुकेश लख्यानी ने बताया कि मेले में बच्चों के लिए रंग भरो और महिलाओं के लिए व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मेले में श्री राम मंदिर की झांकी, भगवान झूलेलाल की झांकी, सिंधु नदी, शबरी की कुटिया, श्री अमरपुरा दरबार की झांकी सहित संत कंवर राम की झांकी सजाई गई।

जल और ज्योति की पूजा का विधान प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि सिंधी समाज में जल और ज्योति की पूजा का विधान है। जल देवता के पूजन हेतु कलश पूजन किया जाता है। चेटीचंड सिंधी मेला समिति द्वारा सोमवार को गोविंद देव जी मंदिर से 521 महिलाओं की विशाल और भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। गोविंद देव जी मंदिर के महंत मानस गोस्वामी आरती कर कलश यात्रा को रवाना करेंगे।

समन्वयक हितेश आडवाणी और हरीश असरानी ने संयुक्त रूप से बताया कि यात्रा से पूर्व 5 युगल कलश पूजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story