जेडीए ने 11 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को 11 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया है। इसके अलावा 15 करोड़ की 6 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-12 में स्थित ग्राम बिचपड़ी, निमेड़ा, मौजिया चौराहा के पास करीब 06 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर तारबंदी कर, बनाई गई मिट्टी, सडंकें सहित अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया। इस अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है। जेडीए द्वारा जोन-24 में स्थित ग्राम कनोता, सांभरियां रोड पर करीब 08 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, ग्राम कनोता और सांभरियां रोड पर ही दूसरी करीब 03 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। वहीं जोन-01 में स्थित सचिवालय से स्टेच्यू सर्किल, सेन्ट्रल पार्क के बाहर से वानिकी पथ तक दोनों तरफ रोड सीमा पर करीब 40 स्थानों पर अस्थाई रुप से लगाए गए बांस, तम्बू, तिरपाल, थडियां, ठेलें, बर्तन, कालीन व अन्य सामान डालकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-04 में स्थित सांगानेर के पास, टोंक रोड एयरपोर्ट प्लाजा प्लॉट नंबर 201, बालाजी टॉवर में लोबी में अवैध रूप से लगाए गए गेट को हटवाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

