मकर संक्रांति पर गोविंद देवजी मंदिर में स्वर्ण-रजत पतंगों की सजाई झांकी
जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी महाराज स्थित श्री गोविन्द धाम में मकर संक्रांति का उत्सव बुधवार को पारंपरिक श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर षट्तिला एकादशी पर्व भी श्रद्धालुओं ने विधिवत रूप से मनाया।
प्रातः मंगला झांकी के पश्चात ठाकुर श्रीजी का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया। एकादशी के अवसर पर ठाकुर श्रीजी को लाल लप्पा जामा की शीतकालीन पोशाक धारण कराई गई तथा विशेष अलंकारों से श्रृंगार किया गया।
मकर संक्रांति पर ठाकुर श्रीजी का परंपरागत पतंगोत्सव आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान ठाकुर श्रीजी को स्वर्ण पतंग धारण कराई गई, वहीं श्री राधारानी जी एवं सखियों को रजत चर्खियां अर्पित की गईं। पतंगोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं को ठाकुर श्रीजी के अद्भुत और दुर्लभ दर्शन प्राप्त हुए।
इस अवसर पर ठाकुर श्रीजी को विशेष फेणी, गुड़-तिल के लड्डू एवं मावा-तिल के लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया। वहीं मंदिर प्रशासन की ओर से दर्शनार्थियों को बेटी बचाओ, पानी बचाओ जैसे सामाजिक संदेशों वाली पतंगें वितरित की गईं, जिससे पर्व के साथ सामाजिक चेतना का संदेश भी दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

