गोविन्द देव जी ने मनाया तीज उत्सव: लाल रंग की लप्पा जामा पोशाक की धारण,घेवर का लगाया भोग
जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। राजधानी जयपुर में श्रावण तीज बुधवार को धूमधाम से मनाई गई ।इस अवसर पर आराध्य देव गोविंद देव जी में ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर ठाकुर जी ने लाल रंग लप्पा पोशाक धारण की। तीज पर्व पर ठाकुर जी को धूप झांकी में घेवर का भोग अर्पण किया गया। इसी के साथ ठाकुरजी के समक्ष छप्पन भोग झांकी सजाई गई। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में तीज पर्व पर ठाकुरजी को झूला झूलाया गया।
मंदिर में पहली बार श्रद्धालुओं ने सिर पर तुलसीजी का पौधा रखकर शोभायात्रा निकाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । तुलसा मंच पर मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी तुलसी का वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया । इसके बाद वे मंदिर के सेवायतों और भक्तों के साथ तुलसीजी के पौधे को सिर पर रखकर परिक्रमा की । ठाकुर श्रीजी को 108 तुलसी की माला धारण करवाई। मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं ने भी तुलसा जी की पूजा –अर्चना कर उनकी परिक्रमा की । इसी दौरान हरियाली तीज पर मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को तुलसी के पौधे भी बांटे गए। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि आमेर रोड कनक घाटी स्थित मंदिर श्री काला महादेव जी पौधारोपण भी किया गया।
तीज उत्सव के दौरान मंदिर परिसर में पर्यावरण महोत्सव भी मनाया गया। महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धर्म लाभ प्राप्त करने का संकल्प भी कराया। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अपने विशेषाधिकारी जे एन विजय ने 11 हजार पौधा रोपण की शुरुआत की। पंचायती राज्यमंत्री मदन दिलावर की देखरेख में ये पौधे कोटा सहित प्रदेश के विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे। आर्ष संस्कृति दिग दर्शन ट्रस्ट के तत्वावधान में लगाए जाएंगे। ट्रस्ट के पंडित विजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि इन वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुछ पौधो की लंबाई 3 से 4 फीट है। जो मुख्य मार्गो के सड़क किनारे लगाए जाएंगे। तीस उत्सव के दौरान महंत अंजन गोस्वामी ने 11 सौ तुलसी के पौधे निशुल्क वितरण किए।
गायत्री शक्तिपीठ में बांटे तुलसा जी के पौधे
गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी में बुधवार को हरियाली तीज पर तुलसा जी के करीब सौ पौधे श्रद्धालुओं को वितरित किए गए। शक्तिपीठ के सह व्यवस्थापक मणिशंकर चौधरी ने भक्तों को पौधे बांटे। तीज के इस अवसर पर मां गायत्री का विशेष श्रंगार कर घेवर का भोग लगाया गया। सुबह हवन में आहुतियां अर्पित की गई।
तीज पर हिंडोले में विराजे ठाकुरजी, भक्तों ने झुलाया
सुहाग का लोकपर्व तीज बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर सुभाष चौक स्थित आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। ठाकुरजी और किशोरी जी को लहरिया धारण कराया गया। वैष्णव भक्तों ने सखी री हिल मिल जुगल झुलाओ..., झोटा दे दे रमक बढ़ाओ श्यामा श्याम रिझावो री..., रसिक संग झूलत राधे रानी.... जैसें पदों के साथ ठाकुर जी को झुलाया गया।
श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि सिंजारे पर ठाकुर श्री राधा सरस बिहारी सरकार को 15 फीट लंबे 10 फीट ऊंचे और 8 फीट चौड़े लहरिया झूले में विराजमान किया गया। दोनों तरफ जयपुर शैली की लहरिया बानगी बनाकर फूलों की टाटियां बनाई गई। बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने तीज पर झांकी के दर्शन किए।
तेरह दिन चलेगा हिंडोला उत्सव
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की हरियाली तीज से कई वैष्णव मंदिरों में हिंडोला उत्सव शुरू हुआ जो रक्षाबंधन और पूर्णिमा तक चलेगा। मंदिरों में कांच, लकड़ी, फूल पत्ते और कपड़ों से तैयार किए अलग-अलग झूलों पर ठाकुरजी को झुलाया गया। श्री राधा वल्लभ संप्रदाय के मंदिरों में झूला उत्सव शुक्ल पक्ष की तीज 19 अगस्त पूर्णिमा तक मनाया जाएगा। श्री राधा वल्लभ जी को हरि घटा में विराजमान किया गया। हिंडोले में भगवान बांके बिहारी श्रीजी ने राधा रानी के साथ झूला झूला। हरियाली तीज पर भगवान का पूरा शृंगार हरियाली की थीम पर किया गया। महिलाओं को सुहाग सामग्री वितरित की गई। अब पूर्णिमा तक हर दिन ठाकुर जी और प्रियाजू का अलग-अलग श्रृंगार दर्शन होगा। एकादशी से पवित्रा की माला (सूत की माला) के साथ मचकी, फल, सब्जी का हिंडोला बनेगा। रक्षाबंधन के दिन कांच के झूले में भगवान को विराजित किया जाएगा। मंदिरों में भगवान कृष्ण-राधा जी के लिए मथुरा और वृंदावन से लहरिया, डिजाइनर वस्त्र मंगाए गए हैं।
तीज पर सखियों संग झूले पर झूली युवतियां
श्रावण शुक्ला तृतीया बुधवार को लोक पर्व तीज पर लहरिया और घेवर खुमार छाया रहा। बारिश के कारण सुहावने हुए मौसम में नव विवाहिताओं में तीज का भारी उत्साह देखा गया। सजी धजी नव विवाहिताओं ने अखंड सुहाग की कामना के साथ पार्वती स्वरूपा तीज माता का पूजन कर आशीर्वाद लिया। ससुराल से आई साड़ी और आभूषण पहनकर नव विवाहिताओं और सगाई हो चुकी युवतियों ने सहेलियों संग कनक घाटी, जयनिवास उद्यान, नेहरु उद्यान, सेंट्रल पार्क सहित अन्य उद्यानों में झूलों का आनंद लिया। शाम को जनानी ढ्योढ़ी से निकली तीज माता की सवारी देखी।
कर्मचारी संघ ने एक पेड़ मां के नाम किया वृक्षारोपण
हरियाला राजस्थान अभियान के तहत राजस्थान आवासन मंडल के तत्वावधान में बुधवार को हरियाली तीज पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष दशरथ कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद,संयुक्त महासचिव गोविंद नाटाणी,रमेश चंद शर्मा के सान्निध्या में सीटी पार्क,मानसरोवर में वृक्षरोपण किया।इसी के साथ उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया गया।
राजकीय विद्यालय में मनाया वन महोत्सव
नवीन विद्याधर नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में बुधवार को हरियाली तीज पर सेवा भारती जयपुर प्रांत मंत्री गिरधारी लाल शर्मा के नेतृत्व में वन महोत्सव मनाया गया। गिरधारी लाल शर्मा ने राजस्थान को हरियालो राजस्थान बनाने के लिए एक व्यक्ति एक पेड़ लगाने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य बच्चू सिंह धाकड़ ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। सभी विद्यार्थियों ने पौधों की देखभाल का भी संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।