राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया: कहा इससे राजस्थान तेजी से आगे बढ़ेगा

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया: कहा इससे राजस्थान तेजी से आगे बढ़ेगा
WhatsApp Channel Join Now
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया: कहा इससे राजस्थान तेजी से आगे बढ़ेगा


जयपुर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान को 17 हजार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देने के कार्यक्रम में राजभवन से वर्चुअली भाग लिया।

बाद में मिश्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि 17 हजार करोड़ रुपये की रेलवे, सड़क, ऊर्जा, पेयजल, पेट्रोलियम सहित अन्य विभागों से संबद्ध विकास योजनाओं के राजस्थान में क्रियान्वित होने से आने वाले समय में प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि इतने बड़े रूप में विकास योजनाओं से यहां सर्वांगीण विकास की राहें खुलेगी युवाओं को भी बड़ी संख्या में रोजगार मिल सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story