राज्यपाल मिश्र मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के दो सदस्यों को दिलाएंगे शपथ
जयपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बधाई और शुभकामना देते हुए उनके द्वारा प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का अनुमोदन किया है। राज्यपाल मिश्र द्वारा उन्हें 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया है।
राज्यपाल मिश्र 15 दिसंबर 2023 को रामनिवास बाग जयपुर में मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा को एवं दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को मंत्रिमंडल सदस्य की शपथ दिलाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।