राज्यपाल मिश्र और प्रथम महिला ने मतदान किया
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र और प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में अपना मतदान किया। राज्यपाल और लेडी गवर्नर ने पूर्वाह्न 11ः05 बजे सरदार पटेल मार्ग, सी स्कीम, जयपुर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रेजीडेंसी मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना मतदान किया।
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का पवित्र और सबसे जरूरी कार्य है। उन्होंने प्रदेश के सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिकों की यह मौलिक जिम्मेदारी है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।