राज्यपाल मिश्र ने जनकल्याणार्थ पंचकुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति में भाग लिया
जयपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को सीतापुरा में राम नवमी पर आयोजित जनकल्याणार्थ पंचकुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति में भाग लिया।
मिश्र ने महायज्ञ को भारत की वैदिक परंपरा से जुड़ा बताते हुए कहा कि यज्ञ वसुधैव कुटुंबकम् की भारतीय संस्कृति की वह जीवंतता है, जिसमें अपने लिए ही नहीं सबके कल्याण का भाव रखते कार्य करने का भाव समाया हुआ है। उन्होंने श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में प्रथम पाटोत्सव पर आयोजित महा आरती में भी भाग लिया। इस दौरान भगवान की पूजा अर्चना कर उन्होंने सबके मंगल के लिए कामना की। इससे पहले महायज्ञ स्थल पर पहुंचने पर डॉ. अलका पांडे ने उनका अभिनंदन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।