आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर राज्यपाल मिश्र ने प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी
जयपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की घोषणा पर प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई दी है।
मिश्र ने कहा कि आडवाणी भारतीय राजनीति के आदर्श व्यक्तित्व हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और त्याग के साथ शुचिता के जिन जीवन मूल्यों का प्रतिपादन आडवाणी ने किया है, वे अनुकरणीय हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।