राजेन्द्र प्रसाद होंगे राज्य के नए महाधिवक्ता
जयपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट के सीनियर वकील राजेंद्र प्रसाद राज्य के नए महाधिवक्ता होंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को राजेंद्र प्रसाद की नियुक्ति के राज्य सरकार के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। सरकार बनने के उनचास दिन बाद महाधिवक्ता की नियुक्ति हुई है।
इससे पूर्व महाधिवक्ता नियुक्ति में हुई देरी को लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था। हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब महाधिवक्ता की नियुक्ति में इतनी देरी हुई है। हाईकोर्ट ने देरी पर जवाब भी मांगा था। हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणियों के बाद अब महाधिवक्ता की नियुक्ति हुई है।
उल्लेखनीय है कि राजेंद्र प्रसाद गुप्ता वसुंधरा सरकार के समय अतिरिक्त महाधिवक्ता रह चुके हैं। वे जनवरी 2014 से जनवरी 2019 तक इस पद पर रहे। महाधिवक्ता की नियुक्ति के बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ताओं की नियुक्ति होना शेष है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।